योग गुरु बाबा रामदेव ( baba ramdev)ने आज बाड़मेर में विवादित बयान दिया। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम-ईसाई धर्म की आपस में तुलना करते हुए कहा, ‘मुसलमान आतंवादी हो या अपराधी, वह नमाज जरूर पढ़ता है। वे इस्लाम को सिर्फ नमाज तक ही समझते हैं।
Read more : Bhent Mulakat Program : मुख्यमंत्री बघेल आज विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के दौरे पर, आमजनता से होंगे रूबरू
इतना ही नही हिंदू लड़कियों( hindu2 women)को उठाओ और जो भी पाप करना है, वह करो।दरअसल, बाबा रामदेव यहां एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे थे। रामदेव ने कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं। लेकिन कोई इस दुनिया को इस्लाम में तो कोई ईसाई में बदलना चाहता है।
इस्लाम में जन्नत का मतलब है कि टखने के ऊपर पायजामा पहनो
योग गुरु ने कहा कि इस्लाम में जन्नत का मतलब है कि टखने के ऊपर पायजामा पहनो। मूंछे कटवा लो और दाढ़ी बढ़ा लो। टोपी पहन लो। क्या ऐसा कुरान कहता है? फिर भी लोग ऐसा कर रहे हैं।
बाबा ने हिंदू धर्म का मतलब भी समझाया
हिंदू धर्म का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कहता है कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठो। भगवान का नाम लो और योग करो। हमें हिंदू धर्म इसकी सीख देता है कि जीवन को कैसे अच्छे से जीना है। हमें सात्विक व्यवहार और काम करना चाहिए। हिंसा, झूठ, लड़ाई-झगड़े, पाप, अपराध से दूर रहना चाहिए।