छतरपुर। BIG BRAKING : छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां एक बार फिर एक मासूम बच्ची बोरवेल के गड्ढे में गिर गई है। घटना का पता चलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है और जिले के अधिकारी व बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घटना जिले के बिजावर थाना इलाके के ललगुवां पाली गांव की है जहां तीन साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल के गड्डे में जा गिरी।
बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम
शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर जिले के बिजावर थाना इलाके के ललगुवां पाली गांव की है। जो छतरपुर से करीब 45 किमी. दूर है। यहां तीन साल की मासूम बच्ची नैनसी विश्वकर्मा खेलते-खेलते एक बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गई। परिजनों व ग्रामीणों को जैसे ही नैनसी के बोरवेल के गड्ढे में गिरने का पता चला तो हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है और इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों तक खबर पहुंची और प्रशासनिक अमला हरकत में आया। प्रशासन की टीमें ललगुवां रवाना कर दी गई हैं जो जल्द ही ललगुवां गांव पहुंच रही हैं और उसके बाद बच्ची की जिंदगी को बचाने की कोशिश शुरु होगी। बताया जा रहा है कि बोरवेल के गड्ढे में गिरी बच्ची नैनसी करीब 30 फिट गहराई में फंसी हुई है।