केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ( piyush goyal)ने सभी राज्य सरकारों से जल्द से जल्द ‘स्मार्ट-पीडीएस’ सिस्टम को लागू करने की अपील की. दरअसल, इस सिस्टम के पूरी तरह लागू होने के बाद परिवार का कोई भी सदस्य ‘स्मार्ट राशन कार्ड'( smart ration card) दिखाकर राशन ले सकेगा।
Read more : Ration Card : राशन कार्ड धारकों की लगी लॉटरी, सरकार देगी ये बड़ी सुविधा
सरकार की तरफ से 341.5 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया. खरीद व्यवस्था पर चर्चा के लिए राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ हुई बैठक में इस लक्ष्य( goal) को तय किया गया. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने की।
क्या है स्मार्ट-पीडीएस (Smart-PDS) सिस्टम( system)
स्मार्ट-पीडीएस एक ऐसा सिस्टम है, जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को स्मार्ट राशन कार्ड (Smart Ration Card) जारी किए जाते हैं. लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड दर्शाने पर राशन की दुकानों के माध्यम से राशन दिया जाता है।
गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन रहने का अनुमान
आपको बता दें घरेलू उत्पादन में गिरावट और अधिक निर्यात के कारण पिछले साल गेहूं की खरीद में कमी आई थी. कृषि मंत्रालय के दूसरे अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन रहने का अनुमान है।