BREAKING : फिलीपींस में एक बड़ा हादसा हो गया. यहाँ नाव में आग लगने से 31 लोगों की जलकर मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की, नाव में करीब 261 लोग सवार थे, जिनमें से 230 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इन्हें भी पढ़ें : Indore Incident : रामनवमी पर बड़ा हादसा : मंदिर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिरे, मची चीख-पुकार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आपदा अधिकारी निक्सन अलोंजो ने कहा कि बुधवार को मिंडानाओ द्वीप पर ‘लेडी मैरी जॉय 3’ नाम की नाव ज़ाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत में जोलो द्वीप जा रही थी। इसी दौरान नाव में अचानक आग लग गई। जिसके बाद नाव पर सवार यात्रियों ने जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।
फिलीपींस कोस्ट गार्ड और मछुआरों सहित बचावकर्मियों ने 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचा लिया। बेसिलन के गवर्नर जिम सलीमन ने बताया कि नाव में 18 शव बरामद किया गया। बाद में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बेसिलन के गवर्नर ने बताया कि जीवित बचे लोगों को ज़ाम्बोआंगा और बेसिलन ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।