रायपुर। RAIPUR NEWS : भनपुरी चौक क्षेत्र में योगेश कलश द्वारा ओमेगा सेकी मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक बैटरी वाली ऑटो शोरूम लांच करवाया गया। इस मौके पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने फीता काटकर सबको बधाई दी। इस दौरान ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने बताया कि “ग्रीन मोबिलिटी स्पेस के इनोवेटर्स के रूप में ओमेगा सेकी हमेशा ही सबसे आगे रही है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी स्ट्रीम एक ऐसा उत्पाद है जो लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में ड्राइवरों और मालिकों के लिए सर्वश्रेष्ठ कमाई की क्षमता रखता है। इलेक्ट्रिक पैसेंजर थ्री व्हीलर 20 से 25 प्रतिशत की बेहतर कमाई की क्षमता प्रदान करेगा।
छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च होने का सिलसिला तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है, अब आने वाला समय इन्हीं का होगा। पर्सनल यूज हो या फिर कमर्शियल, अब हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं। ओमेगा समूह की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने छत्तीसगढ़ में पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल लॉन्च किया है। वे इस मौके पर सबको बधाई देते हैं। आने वाले समय में इनकी डिमांड और बढ़ने वाली है, वे उद्धघाटन पर पधारे उदय नारंग, योगेश कलश, रमेश कलश, जगदीश कलश, सहित पूरे कलश परिवार को बधाई देते है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में इ व्हीकलमें सब्सिडी दी जा रही है, इससे छत्तीसगढ़ बहुत तरक़्क़ी कर रहा हैं। कलश परिवार शुरू से ही टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है, यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है, जो हम आज के समय में चाहते है, देश और प्रदेश उन्नत्ती की ओर जाये, पेट्रोल डीजल को फ्लॉप करके और इस समस्या से निजात दिलाने इलेक्ट्रिकल व्हीकल की ओर आगे बढ़ रहे है, इसमें इस कलश परिवार का बहुत बड़ा योगदान है।
वहीँ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि वे इस मौके पर योगेश कलश और उनके परिवार को बधाई देते जल्द से जल्द उनके सारे वाहन बिक जाए, इलेक्ट्रिक बैटरी चलित वाहन से सबको फायदा मिलेगा, इसके साथ ही प्रदूषण नहीं होंगे।