सारंगढ़। CG CRIME NEWS : जिले के कोसीर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने के बाद मामला घर घुसकर मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं इस मारपीट से आहत व्यक्ति के मौत होने पर कोसीर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देखें मारपीट का video
#Cg news : सारंगढ़ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, देखें झगड़े का वायरल #VIDEO#cgvideo #cgcrimenews #saranggarh @RaigarhPolice#neerajgupta pic.twitter.com/NNuISNxCT4
— Neeraj Gupta (@NeerajG43770637) May 30, 2023
उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 6.30 बजे आरोपितों ने मृतक त्रियुगी नारायण चंद्रा घर में घुसकर गाली गलौज एवं मारपीट किया गया जिसकी वीडियो भी सामने आई वहीं आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित पक्षों के खिलाफ पहले थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज करा लिया, जब आहत त्रियुगी नारायण थाने पहुंचा तो कुछ लोग समझौता कराने का प्रयास किया जब परिवार वाले ने थाने में बवाल किया और त्रियुगी नारायण की हालत खराब होने लगी तो पुलिस ने मुलाहिजा करवाने सिपाही के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ भेजा यहां स्थिति खराब दिखी तो रायगढ़ रिफर किया गया जहा रात्रि में त्रियुगी नारायण की मौत हो गई वहीं मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था लेकिन त्रियुगी नारायण की मौत की खबर सुनते ही पुलिस ने भुपेन्द्र चंद्रा, विनय चंद्रा, केशव चंद्रा को हिरासत में लिया है।