सोना और चांदी (Gold-Silver Price) खरीदने वालों के लिए लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर है. गोल्ड ज्वैलरी आज भी सस्ती हो गई है. पिछले 2 दिनों में चांदी की कीमतों में करीब 2000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा सोने के भाव में 2 दिन में करीब 600 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है
read more: CG CRIME : घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर फांसी लगाकर दे दी जान
चांदी की कीमत भी 800 रुपये लुढ़ककर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 1,200 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद सिल्वर का भाव 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया था. इस हिसाब से 2 दिन में चांदी 2000 रुपये सस्ती हो गई है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की(expert) राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी भी नुकसान के साथ 22.53 डॉलर प्रति औंस रह गई
बाजार में सोने का भाव 200 रुपये की गिरावट
आपको बता दें दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 360 रुपये की गिरावट के साथ 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है