IND vs AUS, 1st ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS, 1st ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला आज, कहां और कैसे देख सकते फ्री, जानें सभी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिस ने 45 और मार्नस लाबुशेन ने 39 रनों की पारी खेली. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया. शमी ने अपने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 51 रन देकर पांच विकेट झटके. जडेजा,बुमराह, और आश्विन को एक एक विकेट मिला.
IND vs AUS, 1st ODI: ऑस्ट्रेलियाई टीम के तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस मिचेल मार्श चार रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए. इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई. वॉर्नर 53 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने पवेलियन भेजा.