छत्तीसगढ़ । भाजपा बेमेतरा में अभी तक अपना प्रत्याशी चयन नहीं कर पाई है बेमेतरा के तात्कालिक विधायक के कार्यकाल से विधानसभा कि जनता काफी हद तक खुश नजर आ रही है वही भाजपा बार बार बेमेतरा में प्रत्याशी चयन पर मंथन कर चुप्पी साधी नजर आ रही है एक तरफ बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल है जो तत्कालीक विधायक आशीष छाबडा को चुनौती दे सकते है ।
वही दूसरी तरफ किसान नेता योगेश तिवारी जिन्होंने अभी अभी भाजपा का दामन थामा है और तीसरे पालने को भार देने वाले सबसे दमदार युवा चेहरा राहुल योगराज टिकरिया जो बेमेतरा जिला पंचायत के सभापति है और निर्दली 20 हजार वोट से जिला पंचायत में अपनी जीत का परचम लहरा चुके है , राहुल चुकी ओबीसी समुदाय से आते है और केंद्रीय नेतृत्व के अनुसार राहुल एक युवा और सबसे दमदार विधायक पद के दावेदार नजर आ रहें है अगर राहुल को भाजपा टिकट नहीं देती है तो भाजपा को बड़ा झटका फिरसे लग सकता है राहुल अगर निर्दली जाते है तो चुनाव कांग्रेस और राहुल के बीच तक रह जाएगा अब देखना ये है भाजपा ओबीसी युवा को मौका देती है या फिर धनबल वाले नेताओ के पालने में झुकती है.