ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG ACCIDENT NEWS : गुरूवार शाम खरसिया – सक्ती नेशनल दरी हाईवे में दो बाईकों के आमने-सामने से भिड़ंत होने पर मियां-बीवी समेत 5 लोग घायल हो गए। दम्पत्ति की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उन्हें मेकाहारा रेफर किया है। जहां इलाज के दौरान घायल 50 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। जिला अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने उपरांत सर्व परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
इस संबंध में नवपदस्थ थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि गुरूवार शाम लगभग 5 बजे खरसिया-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल रॉक गार्डन बोतल्दा के समीप छोटे देवगांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में सवार एक महिला सहित 5 लोगों को काफी चोटें आई। एनएच में हुई दुर्घटना से आवाजाही कुछ समय तक प्रभावित रही। सड़क में क्षतिग्रस्त दुपहिया वाहनों के पास घायलों को असहाय पड़े देख राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर सूचना दी। कुछ देर में एम्बुलेंस से घायलों को नजदीकी खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के दौरान अधेड़ दम्पत्ति की दशा में हो रहे निरंतर गिरावट को देख उनको मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ रेफर किया गया है। घायलों में सक्ती जिले के ग्राम सकरेली कला निवासी तिलेश्वर प्रसाद पटेल पिता लक्ष्मण लाल 28 वर्ष तथा रमैया पटेल पिता कुशराम पटेल 24 वर्ष हैं। दूसरी गाड़ी में जोबी चौकी अंतर्गत ग्राम टाडा पारा में रहने वाले महासिंह कंवर पिता धनीराम उम्र 55 वर्ष, उसकी पत्नी श्यामाबाई कंवर उम्र 50 वर्ष व सुदर्शन राठिया पिता मनसु राम 32 वर्ष सवार थे। मोटरसाइकिल सवार 50 वर्षीय श्यामा बाई कंवर की इलाज के दौरान मौत हो गई अन्य रिश्तेदारों के बताएं अनुसार बाकी सभी घायलों के पैर की हड्डी टूट गई है। जिन्हें भर्ती कर उनका इलाज चल रहा है।