मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है। पुलिस की ओर से प्रदेश भर में पैदल मार्च निकाला गया. वहीं भोपाल (Bhopal) में भी पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया। पैदल मार्च नए और पुराने शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों-क्षेत्रों में निकाला गया। इस मार्च में पुलिस के 60 से भी अधिक जवान शामिल रहे ।
read more : MP NEWS : जिला अस्पताल के शौचालय में फंदे से लटकती मिली मरीज की लाश, मचा हड़कंप
बता दे राजधानी भोपाल की ओल्ड सिटी में निकला पुलिस का पैदल मार्च । शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में पुलिस प्रशासन। पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र के आदेश पर ओल्ड सिटी में पुलिस का पैदल मार्च निकाला गया । संवेदनशील थाने हनुमानगंज, गौतम नगर और शाहजहानाबाद थाना इलाके को कवर किया गया । निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं।