रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बड़ते ही जा रही है. आज प्रदेश में 2545 नए कोरोनों मरीजों की पुष्टि की गई है. वही मरने वालों की संख्या आज 12 है. प्रदेश में 615 लोग स्वास्थ हो कर अपने घर लौट चुके है. प्रदेश में कुल मरने वालों की संख्या 407 पहुँच गई है. राज्य में कुल स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 22792 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 26915 है। आज भी राजधानी रायपुर में 629 नए मरीजों की पुष्टि की गई है,. वही रायपुर संभाग से 5 लोगों की मौत हो गई है. आज राजधानी में कोरोना की वजह से 13 वर्षीय बच्चे की उत हो गई.
इन जिलों से मिले इतने मरीज
जिला रायपुर से 629 बिलासपुर से 300, राजनांदगांव से 240, दुर्ग से 201, रायगढ़ से 108, बीजापुर से, बलौदाबाजार से 2, सरगुजा से 76, जांजगीर-चांपा से 66, मुंगेली से कोरवा से, बालोद से 4 महासमुंद व सूरजपुर से 48-48, धमतरी से , गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से , कोंडागांव से 28, कबीरधाम से 28, बलरामपुर, जरुपुर व नारायणपुर से 25-25, कोरिया व दंतेवाड़ा से 21-21, बस्तर से 20, बेमेतरा व गौरेला-पेप्ड-मारवाडी से 00-00
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन इस प्रकार है.
आज कुल 2545 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 615 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 22792 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 26915 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/lQ7dtKzROb
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 8, 2020