दंतेवाड़ा । जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मैलवाड़ा – मोखपाल के जंगलों से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से बैनर, पोस्टर, फटाखे सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैँ।
जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 12 सितम्बर को थाना कुआकोण्डा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं दाना कुआकोण्डा की सयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिगं पर निकली थी, तभी ग्राम मैलाचाडा-मोखपाल के बीच जंगल में कुछ नक्सली संदिग्ध अवस्था में मौजूद थे जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। तब घेराबंदी कर 09 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन नक्सलियों से बैनर, पोस्टर व पटाखे बरामद किये गए हैँ। इन्होने कुछ दिन पहले ही ग्राम बडेगुडरा के आस-पास नक्सलियों से सम्बंधित बैनर – पोस्टर लगाया था. साथ ही ये नक्सली संगठनों से भी जुड़े हुए हैँ और नक्सल विचार-धारा का प्रचार -प्रसार करते हैँ।
अधिकारी ने कहा कि इन नक्सलियों को माओवादियों का प्रचार करने लिए उनके पोस्टर और बैनर लगाने का काम दिया जाता था। इसके अलावा वे कुआकोंडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों की आवाजाही की सूचना अपने वरिष्ठ काडर को देते थे। अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है। SP अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि है।
गिरफ्तार नक्सलियों में नन्दा कयासी उम्र 28 वर्ष,बड़ी वनजाम उम्र 22 वर्ष, नन्दा पोडियामी उम्र 40 वर्ष, पोग्णा वंजाम उम्र 23 वर्ष, सन्ना माण्डवी उम्र 23 वर्ष, गुड्डी मुचाकी उम्र 21 वर्ष, हेमला पिता उम्र 24 वर्ष, नागा हेमला उम्र 25 वर्ष, पाला राम उम्र 24 वर्ष का नाम शामिल है।