फिंगेश्वर । नगर में संचालित जुपिटर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 19 दिसंबर को धनंजय नेताम, एस.डी. एम., राजिम, एवं श्री खोमन लाल ध्रुव, तहसीलदार, फिंगेश्वर द्वारा विजेता मसाल एवं दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवी तक के विद्यार्थियों को विभिन्न खेलो में भागीदारी करने के लिए चार हॉउस रेड, येलो, ब्लू एवं ग्रीन हॉउस में विभाजित किया गया है। हाउस ग्रुप के नेतृत्व में विजेता मसाल रैली निकाली गई, जो स्कूल से नगर पंचायत भवन एवं दलगंजन स्कूल होते हुये वापस जुपिटर परिसर तक रहा।
बस स्टॉप जैसे विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि धनजंय नेताम द्वारा बच्चों को खेलो के महत्व के बारे में बताया। खोमन लाल ध्रुव ने कहा कि बच्चों की अनुसान काफी सराहनीय है। 3-4 वर्ष के बच्चे काफी अनुशासित नजर आ रहे है।
कक्षावार विभिन्न खेलो में 100 मी. रेस, कुर्सी रेस, मेढ़क रेस, बोरी रेस, चम्मच रेस, जलेबी रेस, ऊँची कूद, लंबी कूद, स्लो सायकल रेस, खो-खो, कबड्डी, रिले रेस, सतरंज, लंगड़ी दौड़, बस स्टॉप जैसे विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया।पालक समिति की अध्यक्ष संगीता यदु, एवं पूर्व अध्यक्ष उमा यदु जी, स्कूल के संचालक, जितेंद्र साहू एवं बहुत से पलको ने खेल का लुफ्त उठाते हुए बच्चो को प्रोत्साहित किया गया।
खबर नागेश तिवारी