असम के तेजपुर जिले में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.4 बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक 5 बजकर 53 मिनट पर असम के तेजपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए
बता दें कि इससे पहले बीते 7 दिसंबर को गुवाहाटी में सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.5 मापी गई थी. हालांकि भूकंप के इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.
जानिए क्यों आता है भूकंप
बता दें कि धरती की मोटी परत जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है. ये प्लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने जगह से खिसक जाती हैं. ये वर्टिकल और हॉरिजोन्टल दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं