खरगोन जिले के बड़वाह में बीती रात बस स्टेंड के पास अज्ञात कारणों से चार दुकानो में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग के चलते चार दुकानें जलकर खाक हो गई। लाखो रूपये के नूकसान की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
आपको बता दे बड़वाह बस स्टेंड के टर्न पर राजेश गुप्ता की अंडा दुकान में अज्ञात कारणों से मध्य रात्रि में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया था। मिनटो में आस पास की अन्य तीन दुकानों को भी आग ने चपेट में ले लिया। मोबाईल, कपड़ा, जेंट्स पार्लर और अंडा चारो दुकाने जलकर खाक हो गई। आसपास के रहवासियों ने फायर की मदद से करीब एक घन्टे की कडी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया। गनीमत रही आग पर काबू हो गया, वरना बडा हादसा हो जाता। सूचना मिलते ही एसडीओपी अर्चना रावत टी आई प्रीतम सिंह ठाकुर सहित सीएमओ कैलाशचंद्र कर्मा मौके पर पहुंचे।आशंका व्यक्त की जा रही है की आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।आग लगने से लाखो रुपए के नुकसानी का अनुमान है।