जांजगीर-चांपा। CG NEWS : बहुत कम समय में जांजगीर-चांपा जिले के नवाचारी शिक्षकों के शैक्षिक प्रयास ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षकों को एक मंच देने का सफलतम प्रयास किया है। आने वाले वर्षों में शिक्षा सारांश शैक्षिक मासिक पत्रिका अपने सफलता के ऊंचाईयों को छुएगा, टीम के सभी सक्रिय नवाचारी शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं है।
उक्त बातें जांजगीर-चांपा जिले से प्रतिमाह प्रकाशित होने वाली शैक्षणिक मासिक पत्रिका शिक्षा सारांश माह जनवरी 2024 अंक का आज 1 जनवरी सोमवार को जिला मुख्यालय के हाटल शुभ लाभ में विमोचन करते हुए प्राचार्य डाइट बी.पी. साहू ने कही। उन्होंने शैक्षिक मासिक पत्रिका को हर संभव अकादमिक मदद करने की बात कही। शैक्षिक मासिक पत्रिका के संपादक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस शैक्षिक मासिक पत्रिका में छत्तीसगढ़ राज्य भर के सैकड़ों नवाचारी शिक्षकों के नवाचार, स्कूल की गतिविधियां, सफलता की कहानी, शैक्षिक यात्रा, शैक्षिक कविता, शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाले लेख, कविता, गीत इत्यादि छायाचित्र सहित प्रकाशित किया गया है। शैक्षणिक पत्रिका का यह सफलतम आठवां अंक है। इससे राज्य भर के नवाचारी गतिविधियों का प्रकाशन कर एक दूसरे स्कूलों के बेस्ट नवाचारों से सीखने सिखाने का माहौल बन रहा है जिसमें सभी शिक्षकों के गतिविधियों को पूर्णतः निःशुल्क प्रकाशन किया जा रहा है। इस आठवें अंक में एक क्यू आर कोड दिया गया है जिसे स्कैन करके अब तक के सभी अंकों को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है। 100 पृष्ठों वाले इस शैक्षिक पत्रिका के निःशुल्क प्रकाशन में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों का सतत मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। जिसमें शाला सुरक्षा के सभी कार्यक्रमों का पूर्व विवरण, बेस्ट नवाचार, युवा दिवस, गणतंत्र दिवस आदि पर सचित्र लेख प्रकाशित किये गये है। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य बी.पी. साहू, जयंती दुबे, असीमधर दीवान, गीता लहरे, मनीन्द्र कुमार पाण्डेय, सत्या सूर्यवंशी, रंजना नायक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।