राजनांदगांव। CG NEWS : राजस्थान के जोधपुर जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू के साधकों ने उनके समुचित उपचार और रिहाई की मांग को लेकर राजनांदगांव शहर में विशाल आम सभा और रैली का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में आसाराम बापू के साधकों ने शामिल होकर उनकी रिहाई की मांग की।
नाबालिक से दुष्कर्म के मामले को लेकर राजस्थान की जोधपुर जेल में लगभग 11 वर्षों से सजा काट रहे ,आसाराम बापू के साधकों ने उनकी बिगड़ती हालत पर चिंता जाहिर की है और लगभग 85 वर्ष आयु के वयोवृद्ध आशाराम की रिहाई को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सर्वोच्च न्यायालय से गुहार लगाई है। राजनांदगांव शहर के इमाम चौक पर महिला उत्थान मंडल द्वारा विशाल आम सभा एवं रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित साधक-साधिकाओं ने कहा कि आसाराम बापू पर लगाए गए इल्जाम झूठे हैं। उन्होंने कहा कि नाबालिक बताई गई लड़की बालिग थी और कई ऐसे साक्ष्य है जो इस मामले में आसाराम बापू को फसाने की ओर इशारा कर रहे हैं। आयोजन के दौरान तृप्ति वैष्णव ने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। वहीं श्री योग वेदांत समिति के बाल संस्कार प्रभारी संजय साहू ने कहा कि बापू के प्रति अन्याय हो रहा है। इस उम्र में भी वे जेल की सलाखों के पीछे है, जबकि कई संगीन अपराधी पैरोल और बेल में बाहर घूम रहे हैं।
85 वर्ष आयु के आसाराम बापू की रिहाई को लेकर साधकों ने गुहार लगाते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सुप्रीम कोर्ट सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिहा करने की गुजारिश की है । वहीं अपनी आम सभा के दौरान साधकों ने कहा है कि जो हमारे साथ नहीं है हम लोकसभा चुनव में उसके साथ नहीं है। आम सभा के पश्चात शहर में रैली निकाली गई और एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।