Indore Crime News : इंदौर में एकतरफा प्यार में एक छात्र ने लड़की और उसके रिश्तेदार युवक को गोली मार कर हत्या कर दी। फिर कुछ दूर जाकर खुद ने भी सुसाइड कर लिया। तीनो की मोके पर मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें : Arang Breaking News : हादसा या फिर कुछ और…., घर में सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत…
इंदौर मे एक तरफ़ा प्यार में तीन मौत पहले आरोपी ने छात्रा स्नेहा जाट को गोली मारी और उसके बाद उसके रिस्तेदार दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद कुछ दूर जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली पुलिस के मुताबिक घटना इंदौर के खंडवा रोड स्थित स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस की है। जहां लड़की स्नेहा जाट निवासी जूनी इंदौर और उसका रिश्तेदार दीपक जाट निवासी आगर मालवा मंदिर में दर्शन करने आए थे। एक अन्य लड़का अभिषेक यादव निवासी इंदौर पहले से वह मौजूद था, जो स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था।
दोनों को साथ देखकर अभिषेक ने स्नेहा और उसके दोस्त दीपक गोली मार दी। फिर यहां से सामने भाग गया। वह घबराते हुए अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। उसे लगा कि दो लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा। इसी कारण से उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया।
पुलिस के मुताबिक अभिषेक को स्नेहा और दीपक जाट की दोस्ती पसंद नहीं थी। वह स्नेहा से प्यार करता था लेकिन स्नेहा ने उसे मना कर दिया था। इसके चलते अभिषेक ने पूर्व में दोनों को हत्या की धमकी भी दी थी।लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस सभी लाइसेंसी हथियार जमा करा रही है। ऐसे में पुलिस यह भी पता कर रही है कि अभिषेक यादव के पास पिस्टल कहां से आई। पुलिस यह भी पता कर रही है कि पिस्टल अवैध तो नहीं है।