रविन्द्र विदानी.महासमुंद। Mahasamund Crime : जिले के सिंघोड़ा पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, इसी कड़ी में अमरावती महाराष्ट्र निवासी दो तस्करों को धरदबोचा है, आरोपियों से पुलिस ने 21 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : Indore Crime News : एक तरफा प्यार में तीन मौत; प्रेमिका और उसके रिश्तेदार की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी होंडा सिटी कार क्रमांक एमएच 31 सीएम 9625 में उड़ीसा से गांजा तस्करी कर अमरावती महाराष्ट्र बेचने ले जा रहे थे। जिसे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर 21 किलो गांजा जिसकी कीमत 3 लाख 15 हजार को डिक्की से बरामद कर अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रशिद (उम्र 36 साल) बालगांव अमरावती महाराष्ट्र निवासी और सुमेर अजगर शेख पिता अजगर अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।