Pulsar NS400 : बजाज बाइक निर्माता ऑटो कंपनी ने शुक्रवार को देश में 1 लाख 85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर नई ‘पल्सर एनएस400जेड’ लॉन्च कर दिया है। पल्सर एनएस400जेड चार रंग ग्लॉसी रेसिंग रेड, ब्रुकलिन ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और प्यूटर ग्रे में उपलब्ध होगी।
इन्हें भी पढ़ें : Bajaj Pulsar : स्टाइलिश लुक के साथ Pulsar P150 बाइक लॉन्च, जानिए पहले के वैरिएंट से कितनी अलग है नई बाइक
नई पल्सर 373 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से संचालित है जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स हैं जो 40 पीएस पावर, 35 एनएम टॉर्क, राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल और चार राइड मोड प्रदान करता है। बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चौड़े टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल रंग एलसीडी स्पीडोमीटर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, लैप टाइमर और ट्रैक्शन कंट्रोल है।
Bajaj Pulsar NS400 Top Speed और इंजन डिटेल्स
बजाज पल्सर के नए मॉडल को कंपनी ने 154kmph की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक में 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8800rpm पर 40ps की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा 6500rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक आप लोगों को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी.
Pulsar NS400 : एबीएस से लैस है बाइक
नई पल्सर एनएस400जेड में संयुक्त एबीएस तकनीक के साथ डुअल-चैनल एबीएस असाधारण स्टॉपिंग पावर सुनिश्चित करता है और विभिन्न राइडिंग स्थितियों के तहत व्हील लॉक-अप को रोकता है। स्विचेबल इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल (ईटीसी) स्पोर्ट और ऑफ-रोड मोड में ग्रिप को मजबूत रखता है, जिससे राइडर्स को अधिक कंट्रोल मिलता है।