देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) चल रहे हैं. चौथे चरण की वोटिंग से पहले एक बार फिर सियासी लड़ाई हेट स्पीच तक आ पहुंची है. बीजेपी नेता और अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा (Navneet Rana) के एक बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी नेता नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट के बयान पर 15 सेकेंड वाला बयान दिया है. नवनीत राणा का कहना है कि अगर 15 सेकेंड के लिए ही पुलिस हटा ली जाए तो छोटे और बड़े को ये पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां को गए।
“15 मिनट क्या 15 दिन ले लीजिए”
अब असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि 15 सेकेंड क्या 15 घंटे ले लीजिए..डरता कौन है, हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से कहकर 15 दिन ले लीजिए.
“दोनों भाई कहां गए पता नहीं लगेगा”
दरअसल बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, “छोटा बोलता है कि, पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे की क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है, तुझे 15 मिनट लगेंगे छोटे, हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को ये पता नहीं लगेगा कि कहां से आया कहां को गया.”