एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने हड़ताल वापस लेने और वापस ड्यूटी पर लौटने का फैसला किया है। दरअसल, केबिन क्रू का एक वर्ग हड़ताल पर चला गया था। इस वजह से यात्रियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा था।
read more : ISKCON India Chairman Passes Away: इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी का हुआ निधन, कल वृंदावन में दी जाएगी समाधि
सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन 25 केबिन क्रू को जारी किए गए बर्खास्तगी पत्र वापस लेने पर सहमत हो गई है। इसके साथ प्रबंधन सेवा नियमों के अनुसार मामलों की समीक्षा भी करेगा। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में केबिन क्रू के बीमार होने की सूचना देने के बाद मंगलवार रात से 170 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं।दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय में केबिन क्रू प्रतिनिधियों और एयरलाइन प्रतिनिधियों के बीच सुलह बैठक के दौरान हड़ताल वापस लेने और बर्खास्तगी पत्र (टर्मिनेशन लेटर) पर निर्णय पर सहमति हुई।
चीफ लेबर कमिश्नर के सामने हुआ समझौता
चीफ लेबर कमिश्नर के सामने एयर इंडिया एक्सप्रेस मैनेजमेंट और हड़ताली सीनियर केबिन क्रू यूनियन के साथ हुई मीटिंग में स्ट्राइक वापस लेने पर सहमति बनी। जिस स्टाफ को टर्मिनेट किया गया था, उसे भी बहाल किया जाएगा। मांगों पर पूरा काम होगा।