रायपुर। CG ACCIDENT UPDATE : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहें बैगा आदिवासियों की पिकअप वाहन ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में जा गिरी, इस दर्दनाक हादसे में 14 महिला, 4 पुरुष समेत 18 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 लोग घायल है. इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव समेत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 18 लोगों की मौत पर शोक जताया है.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुई बस दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों को स्थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता पहुँचा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुई बस दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों को स्थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता पहुँचा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 20, 2024
बता दें कुकदूर थाना जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहें 35 से 40 बैगा आदिवासियों की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फिट गढ्ढे में जा गिरी, इस हादसे में 14 महिला, 4 पुरुष समेत 18 लोगों की मौत हो गई है, सभी लोग सेमहारा गांव के निवासी है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवा रहे है.