मरवाही। मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासत की गरमी जबरदस्त चढ़ी हुई है। भाजपा प्रत्याशी डाॅ0 गंभीर सिंह के नामांकन दाखिले के बाद आज कांग्रेस प्रत्याशी केके धु्रव ने तो तीसरे मोर्चे के तौर पर जेसीसीजे की ओर से प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। आज नामांकन दाखिले के अंतिम दिन के बाद अब अंतिम सूची का प्रकाशन 19 अक्टूबर की शाम कर दिया जाएगा। इससे पहले तक नाम वापसी के लिए समय दिया गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी धु्रव के नामांकन दाखिल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मरवाही पहुंचे थे। इस दौरान नामांकन रैली भी निकली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय जनता का अभिवादन भी किया। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिले में प्रदेश के मुखिया का स्वयं पहुंचना ही उनके वजन को बढ़ाने के लिए पर्याप्त है, वह भी तब, जबकि इस समय पूरा प्रदेश कांग्रेसमय है।
नामांकन दाखिल के बाद रिटर्निंग अधिकारी के कमरे से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एक बार फिर दावा किया कि मरवाही सीट कांग्रेस की परंपरागत सीटों में से है, लिहाजा उपचुनाव भी भारी बहुमत के साथ ही जीत लेंगे। इसके साथ ही पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी स्कूटनी शेष है, इसके बाद ही तय हो पाएगा कि वास्तव में कितने कोणीय मुकाबला मरवाही में होना है।
@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel pic.twitter.com/K99aoyoqA7
— grandnews.in (@grandnewsindia) October 16, 2020
उन्होंने एक बार फिर जवाब दिया कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है, किसी को सरकार नहीं रोक सकती। बशर्तें चुनाव लड़ने के लिए जिन आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण की आवश्यकता है, उसे रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष रखा जाना चाहिए। अंतिम फैसला निर्वाचन आयोग का होगा कि कौन योग्य है अथवा नहीं है।