नई दिल्ली। डॉ.रेड्डीज और आरडीआइएफ को भारत में कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-5 के ट्रायल को मंजूरी दे दी गई है। इस परीक्षण के लिए डीजीसीआइ ने अनुमति दे दी है। स्पुतनिक पांच (Sputnik-V)वैक्सीन की मार्केटिंग करने वाली रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड ने पिछले महीने भारत में इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल और वितरण को लेकर समझौते का ऐलान किया था। उसके बाद अब इसके बड़े पैमाने पर दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने डॉ.रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड के देश में रूसी वैक्सीन का असर जानने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रायल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। रूस छोटे पैमाने पर परीक्षणों के बाद टीकों को मंजूरी दे रहा है। यही कारण था कि डॉ रेड्डी को भारत में तुलनात्मक रूप से बड़ी आबादी के बीच इसका परीक्षण करने की अनुमति नहीं दी गई है। कोरोना वैक्सीन के टीके को लेकर दुनिया के कुछ प्रमुख देश इसके लिए काम कर रहे हैं। इसी में रूस की स्पुतनिक-5 को काफी कारगर पाया गया है, अब भारत में भी इसका ट्रायल किए जाने को मंजूरी दे दी गई है।