भिलाई। अब बिना मास्क के किसी भी पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल नहीं मिलेगा। पुलिस द्वारा आयोजित एक बैठक में शहरभर के करीब 70 पंप संचालकों ने यह फैसला लिया। इससे संबंधित जागरूकता के लिए सभी पेट्रोल पंप पर फ्लैक्स और बैनर भी लगाए जाएंगे। जिस पर लिखा होगा ‘मास्क नहीं, पेट्रोल नहीं… मास्क नहीं, पेट्रोल नहीं…’।
also read : सेक्स रैकेट : स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा… पुलिस ने किया पर्दाफास… 9 युवतियों समेत 12 लोग गिरफ्तार…
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में भिलाई-दुर्ग के करीब 70 से अधिक पेट्रोल पंप के संचालक उपस्थित हुए। सभी को पुलिस ने निर्देशित करते हुए कहा कि वे बिना मास्क के आने वाले किसी भी वाहन चालक को डीजल या पेट्रोल न दें। अपने सभी कर्मचारियों को भी इसके संबंध में जानकारी दें कि वे भी बिना मास्क वाले वाहन चालकों को डीजल-पेट्रोल न दें।
also read : हादसा : बाइक से जा रहे थे मां-बेटे, रास्ते में पिकप ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर… मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत….
इस पर सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी सहमति दी और कहा कि वे बिना मास्क वाले किसी भी वाहन चालक को डीजल और पेट्रोल नहीं देंगे। साथ ही वे अपने पंप पर जागरूकता से संबंधित फ्लैक्स और बैनर भी लगाएंगे। बैठक के दौरान भिलाई नगर सीएसपी अजीत यादव, क्राइम डीएसपी प्रवीर चंद्र तिवारी और साइबर सेल प्रभारी नरेश पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।