नारायणपुर। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद होने की खबर सामने आयी है। शहीद जवान डीआरजी में पदस्थ था। घटना अबूझमाड़ के कदेर जंगल के ओरक्षा थाना की है।
दरअसल, नाराणपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि, कुछ माओवादी कदेर के जंगल में स्थाई कैंप लगाकर बड़ी घटना की योजना बना रहे है। सूचना पर डीआरजी के जवान मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है।
वहीं जवानों ने कार्रवाई करते हुये नक्सलियों के स्थाई कैंप को ध्वस्थ कर दिया है। साथ ही मौके से पुलिस ने काफी मात्रा में नक्सलियों के उपयोग में आने वाली सामग्री जब्त की है। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और सर्चिंग अभियान जारी है।