झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्टेनोग्राफर के 454 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर शुरू हो गई है.
आयोग की वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पां अक्टूबर है. जबकि, फॉर्म में करेक्शन के लिए 7 से 10 अक्टूबर तक दो दिन का समय मिलेगा.झारखंड सचिवालय में निकली स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोर्स किया होना चाहिए. इस पद पर चयन होने के बाद पे मैट्रिक्स लेवल 4, 25500-81100 रुपये के अनुसार सैलरी मिलेगी.
अनारक्षित-182
एटी-118
एससी-45
अति पिछड़ा वर्ग-37
पिछड़ा वर्ग-27
आ. क. वि- 45
अप्लीकेशन फीस
जेएसएससी के स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी अभ्यर्थियों को 100 रुपये है. वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपये है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 35 साल है. महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 साल है. नियमों के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छट प्रदान की जाएगी. डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.