उचकागांव (गोपालगंज). थावे-लाइन बाजार मुख्य पथ पर उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव के समीप दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो मतदान कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों कर्मी डिस्पैच सेंटर में योगदान करने जा रहे थे। हादसे के बाद गश्त पर निकले एसएसबी के जवानों ने दोनों घायल कर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया।
बताया जाता रहा है कि बरौली प्रखंड के सरेया पहाड़ गांव निवासी 55 वर्षीय शशिभूषण द्विवेदी तथा चंदन कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलरा बरौली में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। दोनों शिक्षकों का चुनाव में ड्यूटी लगाया गया है। रविवार को शिक्षक शशिभूषण द्विवेदी तथा चंदन कुमार एक बाइक पर सवार होकर उचकागांव में डिस्पैच सेंटर में योगदान करने जा रहे थे। अभी ये लोग उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त पर निकले एसएसबी जवानों की नजर सड़क पर गिरे दोनों शिक्षकों पर पड़ी। उनलोगों ने दोनों शिक्षकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार बाइक सहित फरार हो गया। घायल कर्मियों का बयान दर्ज कर पुलिस फरार बाइक सवार के बारे में पता लगा रही है।