रायपुर। CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को राज्य के तीन प्रमुख शहरों को एयर कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत नई विमान सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल के शुभारंभ किया। इस नई विमानसेवा से रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर शहर जुडेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने एयरकोर्ट टर्मिनल में दीप प्रज्वलन और विमान को हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ वासियों को नई विमान सेवा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विशेष कर सरगुजा संभाग के गौरवपूर्ण क्षण हैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मै धन्यवाद देना चाहता हूं। जिनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में ऐसी विमानन सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में एयर कनेक्टिविटी बढने से उद्योग और व्यापार में तेजी आने के साथ-साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। इस सुविधा से राज्य में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश भी बढे़गा। इससे सरगुजा संभाग में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस विमान सेवा से सरगुजा संभाग में कनेक्टिविटी रहेगी। उन्होंने सांसद चिंतामणि महाराज को सपत्नीक बोर्डिंग पास देकर स्वागत किया।
सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी विमान सेवा
रीजनल कनक्टिविटी योजना (उड़ान) के तहत यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। यह विमान सेवा फ्लाई बिग कंपनी द्वारा संचालित की जा रही है। इस एयरक्राफ्ट का नाम ट्विन ओट्र है, जिसकी क्षमता 19 सीटर है जिसमें आज 17 यात्रा सवार हुए। यह सेवा भारत सरकार के उड़ान योजना के तहत शुरू की गई है। श्री चिंतामणि महाराज इस विमान के पहले यात्री बने। शुभारंभ अवसर पर विमान के रनवे पर पहुंचने पर वाटर कैनन से विमान को सैल्यूट दिया गया।
शुरूआती किराया 999 रूपये
नई विमान सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्री कहीं से भी www.flybig.in ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इस सेवा का शुरूआती किराया मात्र 999 रूपये रखा गया है। इस मौके पर विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के सचिव बसवराजु, संचालक विमानन विभाग संजीव झा, फ्लाई बिग कंपनी के सीएमडी संजय मांडविया उपस्थित थे।