बिलासपुर। गुजरात के सूरत से निकली साबरमती एक्सप्रेस आज बिलासपुर पहुंच गई है। लाॅक डाउन की वजह से फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बार-बार टेªनों के संचालन का आग्रह किया था, जिस पर पहले सैद्धांतिक सहमति मिली, उसके बाद चार ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी गई।
खबर के मुताबिक इस ट्रेन से बिलासपुर पहुंचे छग के श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्टेशन में पूरी तैयारियां की गई हैं, जिसका अवलोकन स्थानीय अधिकारियों ने एक दिन पहले ही कर लिया था। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया था।
ताजा जानकारी के मुताबिक साबरमती एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचे श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इस वक्त 28 डाॅक्टरों की टीम स्टेशन पर मौजूद है, इसके अलावा 80 स्वास्थ्य सेवक, 14 लेब टेक्नीशियन, 22 पैरा मेडिकल स्टाॅफ के साथ ही मौके पर 6 एम्बुलेंस और ड्रायवर, 82 पुलिस कर्मी, 50 आरपीएफ के जवान, 56 राजस्व एवं पंचायत कर्मी, 70 बस और ड्रायवर, 20 निगम कर्मी सहित 30 प्रशासनिक अधिकारी, जिसमें एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार मौजूद हैं।