नई दिल्ली। राम सेतु से जुड़े शोध को भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण की मंजूरी पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने साफ किया है कि एएसआइ ने सीएसआइआर से जुड़ी संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी को सिर्फ शोध की मंजूरी दी है, ना कि किसी तरह की छेड़छाड़ की। वैसे भी राम सेतु के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।
केंद्रीय मंत्री पटेल ने बताया कि राम सेतु पर शोध के लिए एएसआइ के सामने दो आवेदन आए थे। इनमें से एक सीएसआइआर से जुड़े संस्थान एनआइओ का और दूसरा एक निजी शोधार्थी ने दिया था। ऐसे में एएसआइ ने समुद्री विज्ञान के शोध से जुड़ी सीएसआइआर के संस्थान एनआइओ को इसकी मंजूरी दी है। गौरतलब है कि राम सेतु पर शोध को एएसआइ की मंजूरी पर भाजपा नेता विनय कटियार जैसे कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थे। इसके बाद पटेल ने यह स्पष्ट किया है।