उत्तरप्रदेश। कासगंज जिले में एक युवक को पहले पीटा गया, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। मरने से पहले युवक ने अपने बयान में पत्नी, ससुर, साढ़ू व उसके भाई पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना सोरों थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर खुर्द की है। गांव निवासी अमित कुमार (25) को शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे उसका दोस्त हेमंत बुलाकर खेत पर ले गया। वहां अमित की पत्नी संगीता, ससुर रामस्वरूप और पत्नी के रिश्ते का बहनोई (साढ़ू) राकेश उर्फ बंटी ईंटों की पथाई कर रहे थे।
वहां पहुंचने पर पहले अमित की पिटाई की, फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद जली अवस्था में अमित को उसके घर के बाहर चारपाई पर डालकर भाग गए। अलीगढ़ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने वीडियो बनाया, जिसमें अमित ने चारों लोगों पर हत्या का आरोप लगाया।
लॉकडाउन के दौरान हुई थी शादी
ग्रामीणों को जब युवक की मौत की सूचना मिली तो वे भी सकते में आ गए। गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर एकत्रित होने लगे। परिवार के लोगों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि अमित ने लॉकडाउन के दौरान संगीता से रीति रिवाज के साथ शादी की थी।
परिवार में कोई कलह भी नहीं थी। आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई। मृतक के पिता सुरेश चंद्र बार-बार सभी से यही पूछ रहे थे। देर शाम युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया है कि युवक की जलकर मौत हुई है। इसमें पति-पत्नी के बीच कलह भी हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।