कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही चला जा है, दुनियाभर में अब तक 55 लाख से भी ज्यादा मामले आ चुके है। एक तरफ इसकी वैक्सीन तैयार करने में विभिन्न देशों के वैज्ञानिक लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ इसकी दवा बनाने की तैयारी चल रही है। पर अब तक इस महामारी के लिए कोई वैक्सीन नहीं बन पायी है। इसी के चलते एक खुशखबरी सामने आ रही है। जो इस संकटकाल में राहत दे सकती है।
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इन्हेलर तैयार किया है, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को वायरस से लड़ने में मदद करेगा। बताया जा रहा है कि इस इन्हेलर में खास तरह का प्रोटीन है, जो वायरस से लड़ता है और कोरोना के मरीजों को राहत पहुंचाता है। इस खास तकनीक का नाम SNG001 इनहेलर है।
यह इन्हेलर ब्रिटेन की साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। उनका कहना है कि इस इन्हेलर में ऐसे ड्रग का इस्तेमाल किया गया है, जो कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़ों पर वायरस के दुष्प्रभाव को कम करता है। इस ड्रग का कोड SNG001 बताया गया है।
सिनायर्जन के सीईओ रिचर्ड मार्डसन ने कहा का कि हॉस्पिटल एनवायरोमेंट में SG016 ट्रायल की प्रगति से भी वे काफी खुश हैं। इस दौरान 98 रोगियों को इसका डोज दिया गया। अब इसका टॉप लाइन डेटा जुलाई में जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘हमें इस ट्रायल से बड़ी उम्मीद है। यदि इस ट्रायल में सफलता मिली तो हम बीमारी के कारण फेफड़ों और रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पड़ने वाले प्रभाव से शरीर को बचा पाएंगे।’
कंपनी का दावा है कि दुनियाभर में फैलती इस महामारी के बीच SNG001 इनहेलर एक बड़ा रोल अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रायल की कामयाबी के बाद ये इनहेलर पूरे ब्रिटेन में लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।