रायपुर। शासन के आदेश के मुताबिक राजधानी में बगैर माॅस्क बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती का दौर शुरू हो गया है। शहर के विभिन्न सड़कों पर आज सुबह से नगर निगम की महिला कर्मियों को तैनात कर दिया गया था। उन्होंने भी पूरी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया और जो कोई भी बगैर माॅस्क के मिला, उनका चालान फाड़ दिया।
सरकारी आदेश के मुताबिक 500 रुपए का चालान काटा जाना है, लेकिन बगैर माॅस्क के घुमने वाले किसी ने भी पूरा जुर्माना नहीं भरा। कोई 100 रुपए तो कोई 200 रुपए देते नजर आया। वहीं बड़ी संख्या में लोग महिला कर्मियों से उलझते भी नजर आए और चालानी कार्रवाई से बचने का प्रयास करते रहे। बता दें कि गुरुवार की रात सरकार ने ऐसे लोगों पर 100 की जगह 500 रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी कर दिए। सड़क पर नगर निगम की महिला कर्मचारी मास्क की चेकिंग का काम कर रही हैं। जुर्माने मांगने र कई लोग इनसे झगड़ा करने लगते हैं तो कई लोग अजीब बहाने बना रह हैं।
अपनी ड्यूटी को मजबूर महिलाएं सब कुछ सहते हुए अपना काम कर रही हैं। शुक्रवार को रायपुर के संतोषी नगर, गोलाबाजार, कोतवाली चैक पर मास्क चेकिंग के दौरान किसी ने 500 रुपए का जुर्माना नहीं दिया। महिलाओं ने किसी से 100 तो किसी से 200 रुपए जुर्माने के वसूले। महिला कर्मचारियों ने बताया कि लोग 500 रुपए देने से साफ इंकार कर रहे हैं, उन्हें समझाइश देते हुए हम 100 या 200 का जुर्माना ले रहे हैं।
महिला कर्मियों पर लग रहे आरोप
बगैर माॅस्क घुमने वालों के खिलाफ तैनात महिला कर्मियों का कहना है कि लोग 500 रुपए का फाइन मांगने पर हम बिफर जाते हैं। कोई जबरिया वसूली का आरोप लगा रहा है, तो वसूली का धंधा बनाने का आरोप मढ़ रहा है। वाहन चालकों को रोकने के दौरान कुछ लोग गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर चुके हैं। तेज रफ्तार से भाग निकलते हैं।
https://youtu.be/gO60c0L4dqQ