रायपुर. अनेक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मान व अलंकरण से विभूषित बहुमुखी प्रतिभा के धनी 87 वर्षीय विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ.सत्यविश्वास का कल देर रात्रि 12:15 बजे मेकाहारा रायपुर में (कोरोना) इलाज के चलते निधन हो गया. वे सुनंद विश्वास तथा जयंत विश्वास के पिता थे.
भारतीय वैदिक वास्तु एवं ज्योतिष अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष आचार्य डॉ.कीर्तिभूषण पाण्डेय ने बताया कि स्व. डॉ.सत्यविश्वास ज्योतिष जगत के पुरोधा थे. विगत 30 वर्षों में उन्होंने भारत,नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, मालदीप, मॉरीशस, यूरोप, अमेरिका में आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय व एशियायी ज्योतिष वास्तु सम्मेलनों में सहभागी हुए थे और ज्योतिष पर व्याख्यान भी दिए. उन्होंने प्राच्य भारतीय विद्या की पुनर्स्थापना का अदभुत प्रयास किया. उनके द्वारा अध्यात्म व ज्योतिष के क्षेत्र में किये गए महान और उत्कृष्ट योगदान के लिए देश और समाज सदा उनका चिरऋणी रहेगा. डॉ सत्यविश्वास सालों तक नवभारत अखबार के लिए ज्योतिष पर कॉलम लिखते रहे.
सत्यविश्वास के निधन पर विश्व ज्योतिष पीठ कोलकाता(ज्योतिष विश्व विद्यालय) के कुलपति आचार्य डॉ.रामकृष्ण शास्त्री, वास्तुशास्त्री इंजी.पँ देवनारायण शर्मा अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी डॉ अनन्तधर शर्मा,डॉ चंद्रप्रकाश शर्मा,पँ विनीत शर्मा,प्रमित नियोगी, ज्योतिषी, वास्तुशास्त्रियों ने गहन शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी दिव्य आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना व भावभीनी श्रद्धान्जलि तथा श्रद्धासुमन अर्पित की है. उनका अंतिम संस्कार आज 12:30 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम में हुआ.