बेमेतरा:- बेमेतरा जिला के कोटवारों को 06 माह से मानदेय का इंतजार है कई बार अधिकारियों को जिला के कोटवारों के द्वारा ज्ञापन भी दिया चुका है, फिर भी कोटवारों को अभी तक मानदेय राशि जारी नहीं हुआ है। होली त्योहार करीब होने से तहसील के कोटवार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे है।
जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने बताया कि बेमेतरा जिला के कोटवार साथियों को 6 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसकी जानकारी मुझे कोतवालों से मिली। मैंने इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बेमेतरा जिलाधीश महोदय को पत्र लिखकर मानदेय की राशि प्रदान करने का निवेदन किया।
सभापति टिकरिहा ने आगे कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कोटवारों को कोरोना योद्धा नाम तो दिया गया है, लेकिन 06 माह से तहसील के कोटवारों को मानदेय नही मिलने के कारण कोटवार परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, बेमेतरा तहसील के कोटवारों को 2250, 3375, 4050, 4500 के मानदेय ही मिलता है, इस राशि से ही कोटवार कई किलोमीटर का सफर कर हर माह तहसील और थाना हाजिरी लगाने आते हैं, नोटिस तामिल करने माल जमादार कार्यलय बेमेतरा जाते हैं, पेशी के पहले अनिवार्य रूप से नोटिस तामिल करते हैं। ग्रामीण व्यवस्था में कोटवारों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
विगत 6 माह से बेमेतरा जिला के कोटवारों को मानदेय नहीं मिलने से कोटवारों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। सभापति टिकरिहा ने निवेदन करते हुए कहा है कोटवारों को उनका बकाया मानदेय प्रदान किया जाए साथ जी कोटवारों की मानदेय की राशि उन्हें हर महीने प्रदान किए जाए।
प्रदेश के अन्य जिलों के कोटवारों को मिल गया है वेतन
कोटवारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों के कोटवारों को मानदेय प्राप्त हो चुका है। लेकिन बेमेतरा के कोटवारों को अभी तक उनका मानदेय जारी नहीं है। एक ही पद के लिए मानदेय देने का समय अलग-अलग सोचनीय है।
होली के त्यौहार में रही है आर्थिक समस्या
6 माह से मानदेय नहीं मिलने से कोटवारों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अनेक कोटवारों के पास कोतवाली के अलावा आय के कोई और अन्य साधन नहीं है। इसलिए त्यौहार भी उनकी फीकी पड़ रही है।
वर्षन
कोटवारों को उनका बकाया वेतन शीघ्र प्रदान करने कलेक्टर महोदय को पत्र लिखा हूं। जिस पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए वेतन प्रदान करने का निवेदन किया हूँ। कोटवार साथियों को अगर तय समय में वेतन नहीं मिलता है तो आगे कोटवार साथियों के साथ मिलकर नई रणनीति बनाकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
राहुल योगराज टिकरिहा
प्रदेश संयोजक- अंकुर समाजसेवी संस्थान
सभापति-जिला पंचायत बेमेतरा
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी- भाजपा किसान मोर्चा
जिला संयोजक- भाजपा सहकारिता प्रकोष्ट, बेमेतरा