रायपुर। समाजसेवी बालमुकुंद शर्मा ने रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए 15 भाप मशीन प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आंबे डारे की मौजूदगी में दिया। इस दौरान कांकेर निवासी बालमुकुंद शर्मा ने राज्य सरकार से छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ में आदिवासियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए जमा एक हजार करोड़ के लाभांश को कोरोना काल में आदिवासियों के विकास के लिए उपयोग करने की मांग की इस दौरान उन्होंने दवाई दान अभियान चलाने की मांग राज्य सरकार से की प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आंबेडारे ने कहा की समाजसेवी बालमुकुंद की पहल काफी कारगर सिद्ध होगी पत्रकार कोरोना काल में बेहतर कार्य कर रहे है.
इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामूआंबेडारेके साथ बृजनारायण साहू, सागर फरिकार, पवन ठाकुर, संतोष साहू, शिव दत्ता, राकेश निषाद, आदि उपस्थित रहे।