Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में कोविड-19 (COVID-19)के शुक्रवार को 627 नए मामले सामने मिले, जिससे संक्रमितों (infected)की संख्या बढ़कर 11,61,881 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 14,055 हो गई। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी।
उन्होंने आगे कहा कि अब तक 11,44,048 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को 444 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए। राज्य में 3,778 सक्रिय मामले हैं।
अधिकारी ने कहा कि रायपुर में सबसे ज्यादा 100 मामले मिले। इसके बाद दुर्ग में 91, राजनांदगांव में 75, कोरबा में 44, बेमेतरा में 43, बिलासपुर में 41, महासमुंद में 30 और रायगढ़ में 29 मामले मिले। अधिकारी ने कहा कि आज 14,222 नमूनों की जांच के बाद कुल जांचों की संख्या 1,81,57,048 हो गई।