Himachal Pradesh Accident: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम के पास एचआरटीसी (HRTC) की बस हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा तब हुआ जब बस का ड्राइवर किसी वजह से गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा और बस सीधी पहाड़ों से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि 34 लोग घायल हुए हैं। ये बस मनाली से शिमला जा रही थी और इसमें काफी यात्री सवार थे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी से एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद की।एसपी मंडी, शालिनी अग्निहोत्री भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
Himachal Pradesh| A person (driver) died &34 injured after an HRTC bus met with an accident on Chandigarh-Manali NH 3, in Mandi, after the driver suddenly lost control. The bus was en route Shimla from Manali. Injured people shifted to a local hospital: Mandi SP Shalini Agnihotri pic.twitter.com/2Yskzl6QfH
— ANI (@ANI) April 4, 2022
मिली जानकारी के अनुसार मनाली से शिमला जा रही ये बस पंडोह के ऊपर कैंची मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और पहाड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। इनमें से अधिकतर को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बस के ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया रहा है। सभी घायलों को उपचार के लिए जोनल हास्पिटल, मंडी में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त हाईवे से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने भी घायलों की मदद की। बहुत से घायलों को निजी वाहनों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।