Mahasamund News : महासमुंद( Mahasamund)जिले में बोनी रोपाई के सीजन में किसान (Farmer)खाद के लिए भटक रहे हैं। सहकारी समिति के दुकानों में खाद की भारी समस्या से किसान परेशान है। सहकारी समिति के दुकानों में खाद नही होने से किसान प्राइवेट दुकानों (private shops)से महंगे दामों में खरीदने को मजबूर है।
अधिकारी कर्मचारी केवल कागजों में खाद की पर्याप्त उपलब्धता शासन को बता रहे है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। सहकारी समिति के दुकानों में डी ए पी व यूरिया व अन्य खाद की समस्या बनी हुई है। पिथौरा के सहकारी सोसायटी समिति में किसानों से बात करने पर डीएपी खाद नहीं मिलने की बात कही है। मजबूरी में किसानों को महंगे दामों में बाजारों से खाद लेना पड़ रहा है।