रायपुर। RAIPUR NEWS छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान वर्दी का रौब झाड़ने से जरा भी पीछे नहीं हटते। आय दिन किसी ना किसी वाद विवादों को लेकर वर्दीधारी जनता के सेवक सुर्खियों पर बने रहते है। इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 में RPF के जवान ने वर्दी की गर्मी दिखाते हुए वेंडरों से जमकर मारपीट की है। जिसके एक दिन बीत जाने के बाद भी केवल सस्पेंशन के अलावा आरपीएफ के जवानों पर कुछ खास कार्यवाही नही हुई है।
तीन स्टॉफ सस्पेंड
खबर है कि इस मामले में एएसआई समेत आरपीएसएफ के दो स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़ित वेंडर का आरोप है कि जिस वक्त स्टेशन में यह मारपीट की घटना हुई उस वक्त रायगढ़ से गोंदिया जाने वाली ट्रेन आई हुई थी। इसी ट्रेन में दुर्ग से यह जवान रायपुर स्टेशन पर उतरे और वेंडर के साथ जमकर मारपीट करने लगे। मारपीट करने वाले जवानों में एक का नाम मुकेश कुमार और दूसरे का नाम अवनीश कुमार बताया जा रहा है।
बता दें रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर से मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।वीडियो में आरपीएफ के जवान एक वेंडर से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है।एक अन्य वीडियो में वेंडर खून से लथपथ दिखाई दे रहा है जो आरपीएफ पर गंभीर आरोप लगा रहा है। घटना के बाद जोनल रेल सुरक्षा के आयुक्त एएन सिंहा ने रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता को जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एस मामले में रायपुर जोनल के दवारा कार्रवाई करते हुए तीनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।
देखें मारपीट का वायरल वीडियो