अक्सर बारिशों के मौसम में घरों में कनखजूरा निकलते सभी ने देखे हैं।लेकिन कई बार बिना बारिश में घर के कई हिस्सों में कनखजूरा निकल आता है।वास्तु में ऐसे कनखजूरा दिखने का अलग-अलग मतलब बताए गए हैं। कनखजूरा का यूं अचानक से दिखना सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत देता है।
Read more : Vastu Tips : घर में रखा है मनी प्लांट तो बांध दें लाल धागा, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
आइए जानते हैं कनखजूरा का किस तरह से दिखना शुभ या अशुभ होता है।
अगर कनखजूरा घर( home) के मुख्य द्वार की दहलीज
वास्तु जानकारों के अनुसार अगर कनखजूरा (centepede) के मुख्य द्वार की दहलीज, शौचालय और सीढ़ियों पर रेंगता हुआ दिख जाए, तो ये राहु कमजोर होने के संकेत होते हैं. वहीं, अगर सिर पर चढ़ जाए तो भी इसे राहु कमजोर होने का प्रतीक माना जाता है।
घर में अचानक से कनखजूरा( centepede) रेंगते हुए दिख जाए
कनखजूरा सिर्फ दुर्भाग्य का संकेत देता है. बल्कि ये सौभाग्य का संकेत भी देता है।घर के पूजा घर में कनखजूरे( centepede) का दिखना सौभाग्य का संकेत होता है। घर में अचानक से कनखजूरा रेंगते हुए दिख जाए और फिर गायब हो जाए,तो समझ लें कि कोई काम पूरा होने वाला है।
अगर कनखजूरा( centepede) मरा हुआ देखे तो
वास्तु शास्त्र( vastu shashtra) के अनुसार अगर घर में मरा हुआ कनखजूरा दिखता है, तो इसका अर्थ होता है कि कोई बड़ी विपदा आने से टल गई है।