हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग वास्तु के हिसाब अपने घर को सजाकर रखते हैं और हर कार्य वास्तु के हिसाब से करते हैं तो उनके जीवन में कभी कोई मुश्किल नहीं आती है. वहीं जो लोग वास्तु के नियमों का पालन नहीं करते हैं, उन पर वास्तु दोष लगता है और उनके हर कार्यों में बांधा उत्पन्न होती है.।
Read more :Vastu Tips : घर की इस जगह पर यूं दिख जाए कनखजूरा, तो जानें ये क्या संकेत देता है?
गलती से भी घर पर न लगाएं ये पौधे
कैक्टस का पौधा- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि कैक्टस के पौधे से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में दुर्भाग्य लाता है.
बोन्साई का पौधा- बोन्साई का पौधा देखने में काफी आकर्षक होता है. इसे लोग घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो बोन्साई के पौधे से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और इससे घर की तरक्की रूक सकती है.
इमली का पौधा- वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें दरवाजे पर इमली का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और पारिवारिक कलह बढ़ती है.