World Athletics Championship 2022: ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship)के जैवलिन थ्रो इवेंट (javelin throw event)का सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। वह इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। इस तरह 19 वर्ष बाद भारत को टूर्नामेंट में मेडल मिला है। इससे पहले 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George)ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड जीता वहीं नीरज दूसरे नंबर पर रहे और सिल्वर मेडल(silver medal) हासिल किया।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2003 के बाद से भारत के खाते में कोई मेडल नहीं आया था और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने यह सूखा खत्म करते हुए जेवलिन थ्रो का सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
नीरज का पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा। वहीं एंडरसन पीटर्स ने जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने अपने आखिरी अटेम्प्ट में 90.54 मीटर दूर जेवलिन फेंका था। भारत की ओर से यह महज दूसरा वर्ल्ड एथलेटिक्स मेडल है। 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया था।
उल्लेखनीय है कि एंडरसन पीटर्स कई बार नीरज चोपड़ा से पटखनी खा चुके हैं, लेकिन इस साल वह बेहतरीन लय में हैं। स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज और पीटर्स की भिड़ंत हुई। 89.94 मीटर का थ्रो कर नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया, लेकिन पीटर्स ने 90.31 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। नीरज चोपड़ा को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इसी साल दोहा डायमंड लीग में एंडरसन पीटर्स ने 93.07 मीटर का थ्रो कर दिया था।