रायपुर। आज के इस डिजिटल माध्यम ने ऑनलाइन खरीददारी और बिक्री को आसान कर इसका चलन बढ़ा दिया हैं। लोग अब खरीददार के लिए ज्यादातर ऑनलाइन का विकल्प चुनना पसंद करने लगे हैं। डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल से लोगों को ऑनलाइन ठगी का भी शिकार होना पड़ जाता हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के राजधानी में टिकरापारा थाने से सामने आया हैं। जहां एक कस्टमर को OLX पर 8500 रुपये के फोन के लिए 60 हजार 4 सौ रुपये का किस्तों में चुना लगा दिया। बार-बार किस्त के रूप में पैसे देने के बाद भी जब खरीददार के पास फोन नही आया तब उसने ठग के खिलाफ टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
पूरा मामला प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्थित टिकरापारा थाना का है। दरअसल, देवपुरी निवासी किशन लहरे ने 14 अगस्त 2020 को ओएलएक्स वेबसाइट पर मोबाइल पसंद करने के बाद उसके मालिक तौहीद तारी को कॉल किया था। मोबाइल की कीमत 8500 रुपये थी। ओलेएक्स यूजर मोबाइल मालिक ने किशन को अपने गूगल पे नंबर पर 550 रुपए डालने को कहा जिसपर उसने पैसे डाल दिए। इसके बाद ओलेएक्स यूजर ने 4000 रुपए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मांगा। पूछने पर सामने वाले ने कहा कि, मोबाइल का हॉफ पेमेंट पहले चाहिए ताकि वो मोबाइल कुरियर कर सकें।
इस पर किशन ने पैसा देने से मना किया तो मोबाइल मालिक ने बाकी पैसे डूब जाने की धमकी दी। इस तरह किशन ने एक बार 3975 रुपये और फिर 5150 रुपये ठग के कहे अनुसार उसके गूगल पे नंबर पर जमा कर दिया। इस तरह कई किश्तों में ठग ने किशन से 60 हजार 4 सौ रुपये ऐंठ लिया।
इसके बावजूद भी उपभोक्ता का फोन नहीं आया। इसके बाद ओलेक्स यूजर ने फोन उठाना बंद कर दिया। तब जाकर किशन ने आवेदन के साथ आरोपी के डिटेल के साथ उसका एकाउंट डिटेल दे कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।