नई दिल्‍ली। एक रहस्‍यमयी बीमारी फैलना शुरू हो गई है. जिले में रविवार को इस बीमारी से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई, जबकि 292 लोगों की हालत खराब होने पर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पश्चिमी गोदावरी जिले के एलुरु सरकारी अस्पताल जाकर मरीज़ों से मुलाकात की. यह खबर एलुरु जिले के आंध्र प्रदेश की हैं।

अभी तक पता नहीं चल सका है कि बीमारी किस वजह से फैली है जिसमें लोग अचानक से चक्कर आने के बाद बेहोश हो रहे हैं. ऐसे में कई लोग इसे किसी साजिश की तरह देख रहे हैं. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लोग इसे लेकर तरह तरह की अटकलें भी लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह कोई अदृश्य वायरस है, जिसे एलुरु में फैलाया गया है. तो कुछ का कहना है कि यह इंडस्‍ट्री से निकलने वाले प्रदूषित पानी की वजह से हुआ है.

वेस्‍ट गोदावरी जिले के स्‍वास्‍थ्‍य अफसरों के अनुसार इनमें से 140 लोगों का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है जबकि अन्‍य लोगों की हालत स्थिर है.

https://twitter.com/np_lakkireddy/status/1335813283522101248

अफसरों के मुताबिक अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कौन से बीमारी के कारण लोग अचानक से बीमार पड़ने लगे.

रविवार को जी मिचलाने और मिर्गी के दौरे पड़ने की समस्‍या के कारण एक 45 साल के व्‍यक्ति को विजयवाड़ा के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.