कृषि कानून को लेकर देश के एक हिस्से में किसानों का विरोध निरंतर जारी है। लगातार 12 दिन से किसान सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिस पर केंद्र सरकार ने बिल में संशोधन किए जाने पर सहमति दे दी है, लेकिन किसानों का कहना है कि बिल वापस लिया जाए।

सरकार का विरोध कांग्रेस, दूसरे सियासी दल सहित कई समर्थित संगठन के लोग कर रहे हैं। इसके लिए तरह-तरह के मीम्स इन दिनों वायरल हो रहे हैं, तो दूसरे तरीके से भी सरकार को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच नोएडा में एक भैंस को विरोध प्रदर्शनकारियों ने पकड़ लिया है और उसके सामने बीन बजाया जा रहा है। उस बीन से भैंस को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

भैंस के आगे बीन बजाए, भैंस बइठ पगुराए यह एक मुहावरा है, जिससे लगभग लोग परिचित भी हैं, लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर बहुत ही कम लोगों ने इसे देखा होगा।