बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजार में इन दिनों रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को एक बार फिर नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 347.4 अंक यानी 0.77 फीसद लुढ़ककर 45,426.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 124.65 अंक यानी 0.95 फीसद की तेजी के साथ 13,258.55 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में दो फीसद की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर फार्मा, इन्फ्रा और एफएमसीजी शेयरों में एक-एक फीसद की तेजी देखने को मिली।
Sensex पर Bharti Airtel के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.05 फीसद की तेजी देखने को मिली।